नई दिल्ली: उड़ते जहाज में एक बार फिर बदसलूकी का मामला सामने आया है. जयपुर से बेंगलुरु जा रही एक फ्लाइट में एक यात्री ने शराब के नशे में धुत होकर क्रू मेंबर्स से बदसलुकी की है. शिकायत दर्ज होने के बाद बेंगलुरु हवाई अड्डे पर फ्लाइट के लैंड करते ही पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने सोमवार (20 नवंबर) को कहा कि जयपुर से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की प्लाइट में एक यात्री कथित तौर पर नशे में था और क्रू मेंबर से लगातार दुर्व्यवहार कर रहा था. उसे बार-बार मना किया गया, लेकिन वह बाज नहीं आ रहा था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी. इसलिए हवाई अड्डे पर उतरते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 नवंबर को फ्लाइट से उतरने के बाद 32 वर्षीय यात्री को बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया गया.