जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दक्षिण कमल मौर्य तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर सुश्री शोभना मिश्रा, थाना प्रभारी गढा बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में थाना विजय नगर एवं पुलिस लाईन की टीम के द्वारा 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 17 दुपहिया वाहन कीमती 10 लाख रूपये कें जप्त करने में महत्वूपर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस के मुताबिक विश्वसनीय मुखविर से सूचना मिली कि मिथिलापुरी कालोनी गार्डन के पास दो व्यक्ति छत्तीसगढ पासिंग नम्बर वाली 2 मोटर सायकिल लेकर खडे हैं, किसी से फोन पर कम कीमत पर बेंचने की बात कर रहे हैं संभवतः मोटर सायकिल चोरी की हैं । सूचना पर थाना विजय नगर एवं पुलिस लाईन मे पदस्थ अधकारियो/कर्मचारियों की गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां मिथिलापुरी गार्डन के पास दो व्यक्ति छत्तीसगढ पासिंग की मोटर सायकिल लिए खडे दिखे जो पुलिस को देखते ही भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया, नाम पता पूछने पर अपने नाम (1)-राजेश साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 27 साल निवासी- गली नंबर 04 राजीव गांधी नगर थाना माढ़ोताल दूसरे ने देवेन्द्र पटले पिता राज कुमार पटले उम्र 36 साल निवासी-ग्राम मैहर पिपरिया थाना कान्हीवाड़ा जिला सिवनी हाल- चेतराम की मढ़िया यादव कालोनी थाना लार्डगंज बताये दोनो से ली हुई मोटर सायकिलों के कागजात मांगने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया, मोटर सायकिल चोरी की होने के संदेह पर थाना लाकर सघन पूछताछ करने पर राजेश साहू जो कि बाईक मैकेनिक है ने देवेन्द्र पटेल के साथ मिलकर मोटर सायकिलें रायपुर छत्तीसगढ से चुराना स्वीकार करते हुये चुराई हुई अन्य मोटर सायकिलें घड़ी चौक के पास अपने बाईक सुधारने वाले टपरे के पीछे खाली प्लाट में छिपाकर रखना बताया, जिनकी निशादेही पर छिपाकर रखी हुई 15 मोटर सायकिलें एवं कब्जे में ली हुई 2 मोटर सायकिल कुल 17 मोटर सायकिलें कीमती 10 लाख रूपये की जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध थाना विजय नगर में कार्यवाही करते हुये वाहन मालिकों के सम्बंध में पतासाजी जारी है।
उल्लेखनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी विजय नगर सुश्री शोभना मिश्रा, थाना प्रभारी गढा बृजेश मिश्रा , उप निरीक्षक सत्य नारायण कुशवाहा, सहायक उप निरीक्षक देवराज सिंह, आरक्षक राजेश केवट, एवं पुलिस लाईन में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, विजय शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र पाठक, अजय सोनकर , आरक्षक रसीद खान, तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।
जबलपुर ब्यूरो सुनील सेन