कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना रंगनाथ पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का सिलसिला जारी है। थाना रंगनाथ नगर कटनी द्वारा अवैध शराब माफिया के विरुद्ध कार्यवाही का क्रम जारी रखते हुए आज बाबा घाट रोड बाबा घाट रोड के पास रेड कार्यवाही करते हुए अमित उर्फ अक्का बर्मन पिता दुर्गा प्रसाद बर्मन उम्र 27 वर्ष निवासी फॉरेस्टर वार्ड झर्राटिकुरिया के कब्जे से दो सफेद रंग की बोरियों में कुल 63 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला कायम कर आरोपी को जेल भेजा गया।
थाना रंगनाथ नगर द्वारा विगत 4 दिवस में अवैध शराब माफियाओ के विरुद्ध शिकंजा कसते हुए कुल 4 प्रकरण दर्ज किए गए हैं जिसमे से 2 प्रकरण 34(2) आबकारी एक्ट के हैं जिसमे कुल 128 लीटर अवैध शराब जप्त कर मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों को जेल भेजा है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव , सहायक उप निरीक्षक विनोद चौधरी, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी, आरक्षक शुभम आरक्षक नवलकिशोर आरक्षक चालक नवीन दत्त शुक्ला एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
कटनी ब्यूरो हीरा विश्वकर्मा