कटनी के बाकल थाना अंतर्गत ग्राम पटिराजा हार से अज्ञात चोरों द्वारा खेत के बोर से सबमर्सिबल पंप पंप, केवल वायर व अन्य सामग्री कुल कीमती 85 000/ रुपए की अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले जाने की शिकायत थाने मे दर्ज कराई गई वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देश पर चोरों के विरुद्ध टीम गठित कर तुरंत कार्रवाई हेतु मुखबिर तंत्र को सतर्क किया गया एवं मुखबिर की मदद से प्रकरण में संदेही इंदल लोधी , महेन्द्र लोधी दोनों निवासी पटिराजा से रस्सा एवं सबमर्सिबल पंप पंप, केबल वायर अन्य सामग्री कुल कीमती 85000 रू की चोरी करना बताया वहीं उक्त दोनों आरोपी से रस्सा सबमर्सिबल पंप केबल वायर कुल कीमती 85000 रू बरामद किया गया।
इनकी रही भूमिका
थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनिल यादव, प्रआ अवधेश मिश्रा , आ राजभान पटेल , आ अजय कलमे , इंद्रभान मर्सकोले , बुद्धू कुमार की विशेष भूमिका रही।
कटनी ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा