दुबई में बैठे जालसाजों ने इंदौर के कारोबारी को लगा दिया 4 करोड़ का चूना
दुबई में बैठे कुछ जालसाजों ने इंदौर के कारोबारी के साथ 4 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर दी. जालसाजों ने अफ्रीका के दो देशों में चावल मंगाने की डील की. इंदौर के कारोबारी ने गुजरात के पोर्ट से चावल भेजा भी लेकिन जालसाजों ने चावल लेकर पैसे नहीं दिए. इसके बाद इंदौर पुलिस ने इस मामले में दखल दिया.