थाने में घुसकर मारता हूं… पूर्व मंत्री ने CSP को सरेआम चमकाया, कहा- सबको समझा दूंगा
जबलपुर: बीजेपी के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह सरेआम एक सीएसपी को चमका रहे हैं। वीडियो में अंचल सोनकर कह रहे हैं कि मैं थाने में घुसकर मारता हूं। अगर थाने को नहीं सुधारा तो मैं सुधार दूंगा। पूर्व मंत्री अंचल सोनकर सीएसपी को कह रहे हैं कि तीन मर्डर हो गए हैं। अगर स्थिति नहीं सुधरी तो मुझे सुधारना आता है। सीएसपी को अंचल सोनकर यह भी कह रहे हैं कि मेरा फोन भी नहीं उठाते हैं।
सीएसपी को चमकाया
दरअसल, जबलपुर शहर के चंदमारी के पास राकेश गोटिया नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी को लेकर पूर्व मंत्री अंचल सोनकर कई लोगों के साथ थाने पहुंचे थे। वहां पहुंचकर उन्होंने घमापुर थाने का घेराव किया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद सीएसपी राजेश राठौर वहां पहुंचे। राजेश राठौर को देखने के बाद पूर्व मंत्री अंचल सोनकर तल्ख लहजे में बात करने लगे।