मृत व्यक्ति के परिजनों को दी जायेगी राहत राशि
दीवार गिरने से दबने के कारण उनकी मृत्यु हो गई
जबलपुर एसडीएम रांझी आर एस मरावी ने बताया कि मौजा रांझी सर्रापीपर में संतोष रजक उम्र लगभग 50 वर्ष जो कि किराएदार के रूप में संतोष महोबिया के मकान पर निवासरत थे।आज 4 अगस्त को सुबह 7:00 के लगभग मकान की दीवार गिरने से दबने के कारण उनकी मृत्यु हो गई है। मृतक शीतला माई जबलपुर का निवासी होना बताया गया है । मौक़े पर हल्का पटवारी द्वारा पंचनामा बनाया गया। मृतक की वारिस पत्नि पिंकी एवं पुत्र सुजल हैं। उन्होंने कहा कि इस पर आर.बी.सी. (6-4) के अंतर्गत आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार किया जा रहा है।
ब्यूरो सुनील सेन