पहली बार बांग्लादेश के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी से की बात, हिंदुओं की सुरक्षा का दिया आश्वासन
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से फोन के जरिए पहली बार बात की। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। पीएम मोदी ने बताया कि बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर बात हुई। इसके साथ ही मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”बांग्लादेश में सरकार के सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से फोन पर बात की। मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बताया कि उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और संरक्षा का आश्वासन दिया।
पीएम मोदी दो बार बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठा चुके हैं। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने बांग्लादेशी हिंदुओं के प्रति चिंता जाहिर की थी।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा था, “एक पड़ोसी देश के तौर पर मैं बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उससे जुड़ी चिंता को समझ सकता हूं। मैं आशा करता हूं कि वहां स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाएगी। खासकर 140 करोड़ देशवासियों की चिंता है कि वहां के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। भारत हमेशा चाहता है कि हमारे पड़ोसी देश समृद्धि और शांति के मार्ग पर चलें। हम शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। आने वाले दिनों में हम बांग्लादेश की ‘विकास यात्रा’ के लिए शुभकामनाएं देते रहेंगे, क्योंकि हम मानवता की भलाई के बारे में सोचने वाले लोग हैं।”
इससे पहले पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस के शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी थी। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में आवाज उठाई और मोहम्मद यूनुस से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया था।
पिछले दिनों शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में शपथ ली थी।