सेंसेक्स 378 अंक चढ़कर बंद, बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी
मुंबई । भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र काफी शानदार रहा। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। दिन के दौरान सेंसेक्स ने 80,517 से लेकर 80,942 और निफ्टी 24,607 से 24,734 की रेंज में कारोबार किया।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 378 अंक या 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,802 और निफ्टी 126 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,698 पर बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 2,394 शेयर हरे निशान, 1,544 शेयर लाल निशान और 98 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, सन फार्मा, विप्रो, नेस्ले और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे। भारती एयरटेल, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील टॉप लूजर्स थे।
बाजार का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी बैंक 434 अंक या 0.86 प्रतिशत बढ़कर 50,803 पर बंद हुआ। एनएसई इंडेक्स में प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, मेट और एनर्जी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। एफएमसीजी और मीडिया इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुए।
एलकेपी सिक्योरिटीज में सीनियर वरिष्ठ टेक्निकल एनालिस्ट रूपक दे ने कहा कि निफ्टी 24,600 के पार निकलने के बाद 24,700 तक गया। निफ्टी में ट्रेंड आगे मजबूत रहेगा। अगर यह 24,600 से लेकर 24,650 की रेंज में टिकता है। अगर यह 24,600 के नीचे जाता है तो गिरावट आ सकती है। निफ्टी के लिए 24,840 और 24,860 एक अहम रुकावट का स्तर होगा।