इस साल की भाद्रपद अमावस्‍या अद्भुत, 2 दिन मनेगी और दोनों दिन शुभ योग!

इस समय भाद्रपद महीना चल रहा है और भाद्रपद अमावस्‍या आने वाली है. भाद्रपद अमावस्‍या सितंबर महीने में पड़ रही है और एक दुर्लभ योग बना रही है. दरअसल, इस साल भाद्रपद अमावस्‍या 2 दिन तक रहेगी. भाद्रपद अमावस्या तिथि 2 सितंबर 2024, सोमवार और 3 सितंबर 2024, मंगलवार दोनों ही दिन प्राप्त हो रही है. ऐसे में इस बार सोमवती अमावस्या और भौमवती अमावस्या दोनों का ही लाभ लोगों को प्राप्त होगा.

2 दिन की भाद्रपद अमावस्या 2024

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद की अमावस्या तिथि 2 सितंबर को सुबह 5:21 बजे से प्रारंभ होकर 3 सितंबर को सुबह 7:24 बजे तक है. चूंकि 2 सितंबर को सूर्योदय सुबह 06:00 बजे हो रहा है. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर भाद्रपद अमावस्या 2 सितंबर सोमवार को है, जिसे सोमवती अमावस्या कहा जाएगा.

वहीं दूसरे दिन 3 सितंबर मंगलवार को भी सूर्योदय सुबह 06:00 बजे हो रहा है और उस दिन अमावस्या तिथि सूर्योदय के बाद 7:24 बजे तक रहेगी. ऐसे में भाद्रपद अमावस्या की उदयातिथि मंगलवार को भी प्राप्त हो रही है, जिसे भौमवती अमावस्या कहा जाएगा.

अमावस्‍या पर शुभ योग 

कमाल की बात ये है कि भाद्रपद अमावस्‍या के दोनों दिन शुभ योग बन रहे हैं. इस कारण इन दोनों दिन दान-पुण्‍य करना बहुत लाभ देगा.

सोमवती अमावस्या 2024 : भाद्रपद अमावस्‍या के पहले दिन सोमवती अमावस्‍या पर शिव योग और सिद्ध योग रहेगा. शिव योग सुबह से शाम 06:20 बजे तक रहेगा. वहीं सिद्ध योग शाम 06:20 बजे से रात तक रहेगा.

भौमवती अमावस्या 2024 : वहीं भाद्रपद अमावस्‍या के दूसरे दिन 3 सितंबर 2024 को भौमवती अमावस्‍या के दिन भी 2 शुभ योग रहेंगे. सिद्ध योग सुबह से लेकर शाम 07:05 बजे तक रहेगा और साध्‍य योग शाम 07:05 बजे से 4 सितंबर को रात 08:03 बजे तक रहेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.