प्रदेश के पहले पार्षद पति–पत्नी जिन्होंने विद्युत कर्मचारियों का बीमा कराया
विद्युत कर्मचारीयों का 3–3 लाख का बीमा कराया गया....
कटनी वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट मौसूफ बिट्टू एवम पार्षद प्रियंका पैरवी बिट्टू द्वारा अपने क्षेत्र में आने वाले प्रकाश व्यवस्था लाइट व्यवस्था को सुधार करने वाले कर्मचारियों के का 3–3 लाख का बीमा इंश्योरेंस करा दिया गया और बीमा पॉलिसी की कॉपी भी वितरित कर दी है ज्ञात हो कि गत दिनों नगर पालिक निगम कटनी के कर्मचारी की विद्युत प्रकाश व्यवस्था सुधार के दौरान अकस्मात मृत्यु हो गई थी जिस पर बाद में यह जानकारी प्राप्त हुई कि नगर पालिक निगम कटनी द्वारा विद्युत प्रकाश व्यवस्था के कर्मचारियों का किसी भी प्रकार का बीमा ही नहीं कराया जाता है जिससे की समस्त विद्युत विभाग के कर्मचारियों में डर भय का माहौल व्याप्त रहता है जिसके कारण कोई भी विद्युत कर्मचारी कार्य भी नहीं कर रहे थे जिन तथ्यों को अपने संज्ञान में लेकर पार्षद पति पत्नी द्वारा सकारात्मक कदम उठाया गया और अपने क्षेत्र के 10 विद्युत कर्मचारीयों का बीमा स्वयं करा दिया गया पार्षद दंपत्ति के इस प्रकार की सकारात्मक पहल से समस्त कर्मचारीयों एवं अधिकारियों मैं हर्ष का माहौल व्याप्त रहा और सभी ने आभार व्यक्त किया और मुक्त कंठ से इस कार्य की प्रशंसा की और अपेक्षा की भविष्य में ऐसे ही कार्य कर्मचारी अधिकारी हित में लिए जा सकें।
ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा