शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद, सेंसेक्स 1,439 अंक उछला
मुंबई । भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का कारोबारी सत्र ऐतिहासिक रहा। मेटल, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के कारण सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,439 अंक या 1.77 प्रतिशत बढ़कर 82,962 और निफ्टी 470 अंक या 1.89 प्रतिशत बढ़कर 25,388 पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 83,116 और 25,433 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का ट्रेंड था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 702 अंक या 1.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,640 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 192 अंक या 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,354 पर था।
सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एमएंडएम, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, एसबीआई, एलएंडटी, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचयूएल टॉप गेनर्स थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के बेंचमार्क में केवल नेस्ले ही लाल निशान में बंद हुआ।
गुरुवार को करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, आईटी, पीएसयू, फिन सर्विस, फार्मा, मेटल और एनर्जी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। निफ्टी बैंक 762 अंक या 1.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,772 पर बंद हुआ।
आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के फंडामेंटल रिसर्च के प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा, “निफ्टी के ऑल-टाइम हाई छूने की वजह लार्ज कैप में खरीदारी का होना है। वहीं, बाजार में मजबूती का कारण दिन के अंत में यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) की पॉलिसी मीटिंग से पहले उपभोग को बढ़ावा देने के लिए इस महीने चीन द्वारा 5 ट्रिलियन डॉलर के लोन की दरों में 50 बीपीएस की कटौती की खबर का आना है।”