तांत्रिक के भेष में हैवान, बीमार बच्ची को बनाया हवस का शिकार
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज से मानवता को शर्मासार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां कई महीनों से बीमार चल रही बच्ची को ठीक करने के लिए परिवार ने एक झाड़-फूंक करने वाले को बुलाया। एकांत में उपचार के बहाने उस तांत्रिक ने बालिका के साथ अश्लीलता करते हुए दुराचार किया। जब डरी सहमी बच्ची ने आपबीती बताई तो परिजनों तांत्रिक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ दुराचार पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बालिका को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया।
ये घटनी मऊआइमा के एक गांव अधेड़ की है। जहां एक 10 साल की बेटी काफी दिनों से बीमार चल रही थी। बीमारी से ठीक न होने पर किसी ने तांत्रिक को बुलाकर झाड़ फूंक कराने की सलाह दी। परिजनों ने शुक्रवार को एक बुजुर्ग तांत्रिक को बुलाया। उसने कहा कि वह एकांत में झाड़ फूंक करके ठीक करेगा तथा बालिका के परिजनों को कहीं सामान लेने भेज दिया। आरोप है कि तांत्रिक ने बालिका से दुराचार किया। बालिका के शोर मचाने पर तांत्रिक चुप रहने को धमकी दी। जब परिजन आए तो बालिका ने रो-रोकर कथित तांत्रिक की करतूत बताई। परिजनों ने कथित तांत्रिक को धुन कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी मोईनुद्दीन पुत्र मोहम्मद शाबान उर्फ कल्लू ग्राम छतरगढ़ थाना मान्धाता प्रतापगढ़ के खिलाफ दुराचार और पास्को एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।