भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के बाद बंद, अदाणी ग्रीन 7.59 प्रतिशत उछला
मुंबई । भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार के मुख्य सूचकांकों में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 97 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,988 और निफ्टी 27 अंक या 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,383 पर था।
बाजार का नेतृत्व कारोबारी सत्र में बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी बैंक 215 अंक या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,153 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, पावर ग्रिड और विप्रो टॉप गेनर्स थे। बजाज फाइनेंस, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एशियन पेंट्स, एसबीआई और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स थे।
कारोबारी सत्र में अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अदाणी ग्रीन 7.59 प्रतिशत उछलकर 1,924 पर बंद हुआ। वहीं, अदाणी पावर 5.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 668 पर बंद हुआ। इसके अलावा अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी विल्मर आधा-आधा प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 225 अंक या 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,259 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 31 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,537 पर था।
सेक्टर के हिसाब से देखें तो मेटल, रियल्टी, एनर्जी, कमोडिटी और इन्फ्रा इंडेक्स हरे निशान और आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और फार्मा लाल निशान में बंद हुए।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार रूपक दे का कहना है कि बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। निफ्टी के लिए 25,150 और 25,200 एक महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन है। वहीं, 25,460 से लेकर 25,500 एक रुकावट का स्तर है। अगर यहां से ब्रेकआउट मिलता है तो तेजी देखने को मिल सकती है।