BREAKING…वन नेशन वन इलेक्शन को कैबिनेट की मंजूरी मिली,संसद के शीतकालीन सत्र में बिल लाएगी सरकार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (एक राष्ट्र, एक चुनाव) प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। इसके तहत अब लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने की योजना बनाई जा रही है।
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने देश में लोक सभा, सभी विधान सभाओं और स्थानीय पंचायतों एवं नगरपालिकाओं तक में एक साथ चुनाव करवाने के सभी पहलुओं पर विचार विमर्श कर, सिफारिश देने के लिए 2 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था।,जिसकी रिपोर्ट को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

इस फैसले का उद्देश्य देश में चुनावी प्रक्रिया को सरल और किफायती बनाना है, साथ ही इससे बार-बार चुनाव कराने की वजह से होने वाले वित्तीय और प्रशासनिक बोझ को भी कम किया जा सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.