कांग्रेस का घोषणा पत्र: 500 में गैस सिलेंडर, बुजुर्गों को 6 हजार पेंशन, 2 लाख सरकारी नौकरी…हरियाणा में कांग्रेस का मैनिफेस्टो जारी
हरियाणा के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र (Haryana Congress Manifesto) जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में महिलाओ, युवाओं और बुजुर्गों को ध्यान में रखकर वादे किए गए हैं। कांग्रेस की ओर से पहले चरण का मेनिफेस्टो रिलीज कर दिया गया है। जबकि दूसरे चरण का मेनिफेस्टो चंडीगढ़ में रिलीज होगा।
ये किए बडे़ वादे
1-हरियाणा में सभी महिलाओं (18-60 आयु) को 2,000 रुपये हर महीने देगी सरकार
2-प्रदेश में लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
3-बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को 6,000 पेंशन दी जाएगी।
4-कांग्रेस सरकार कर्मचारियों को ओपीएस देगी।
5-कांग्रेस सरकार विभागों में 2 लाख पक्की भर्तियां करेगी
6- कांग्रेस सरकार हरियाणा को नशा मुक्त बनाएगी और तस्करों पर नकेल कसेगी।
8-वहीं राजस्थान की तर्ज पर कांग्रेस सरकार 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देगी। यह चिरंजीवी योजना के तहत किया जाएगा।
9- प्रदेश के लोगों को महंगाई से राहत के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।
10-100-100 ग़ज़ के मुफ्त प्लॉट व पक्का मकान देने की योजना फिर होगी शुरू
11- कांग्रेस सरकार किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देगी। किसानों को तुरंत मुआवजे का प्रावधान किया गया।
12- ओबीसी की क्रिमी लेयर सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा। सभी जातियों की जनसंख्या पता लगाने के लिए जातिगत सर्वे करवाया जाएगा।