डंपर में घुसी बस, ​​​9 की मौत, 24 घायल; बस का एक हिस्सा गायब; जेसीबी-गैस कटर से काटकर निकाले यात्री

सतना। सतना जिले मैहर में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्री बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में चार साल के बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 घायल हो गए। घायलों को मैहर, अमरपाटन और सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस का एक हिस्सा गायब हो गया। घटना पर मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। बस में सवार सभी लोग महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।

हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे नादन देहात थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे नंबर 30 पर हुआ। बताया जा रहा है कि आभा ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस (UP72 AT 4952) प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी। 53 सीटर बस में 45 यात्री सवार थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस चौरसिया ढाबा के पास सड़क किनारे खड़े डंपर (CG04 NB 6786) से जा टकराई।

सूचना पर नादन और मैहर पुलिस के साथ ही एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल और एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। घायलों में से 9 को अमरपाटन, 7 को मैहर सिविल हॉस्पिटल, जबकि 8 को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जेसीबी और गैस कटर से बस काटकर निकाले यात्री

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह गायब हो गया। कई यात्री बस में ही फंस गए। रेस्क्यू में जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। गैस कटर से बस का दरवाजा काटकर फंसे यात्रियों को निकाला गया। रविवार दोपहर मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.