महिला के विरुद्ध अपराध किया तो दस साल बाद भी नही छोड़ेगी पुलिस…

महिला सम्बंधी अपराधो में कुठला पुलिस की चेतावनी...

कटनी पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा महिला सम्बंधी अपराध घटित करने वाले आरोपियों को चैक कर आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गए है और एक अभियान के तहत सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में पालन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कटनी पुलिस अधीक्षकअभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में थाना कुठला स्टाफ द्वारा लगातार ऐसे अपराधी जिनके द्वारा महिला संबंधी अपराध घटित किये गये है, उनकी लगातार चैकिंग करते हुए विधि अनुसार कार्यवाही की जा रही है। कुठला पुलिस द्वारा विगत दस वर्षों के कुल 115 अपराधियों को चिन्हित किया गया है जिन्हे घर घर जाकर एवं थाना बुलाकर समझाइस दी जा रही है जिनकी वर्तमान स्थिति के बारे में पुलिस द्वारा जानकारी प्राप्त की गई तदानुसार कार्यवाही की गई है । उक्त चैकिंग कार्यवाही लगातार ऐसे ही चलती रहेगी जिस कारण से क्षेत्र के अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त है ।

कटनी ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.