अडानी एसीसी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा स्थापित की गई मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा

जगह-जगह विभिन्न रूपों में विराजी मां दुर्गा

कैमोर जगत जननी मां दुर्गा की आराधना और साधना का महापर्व शारदेय नवरात्रि 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया नवरात्रि के प्रथम दिन नगर में जगह जगह मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई अडानी एसीसी दुर्गा पूजा उत्सव समिति द्वारा भी पूर्ण विधि विधान से मां आदिशक्ति की प्रतिमा स्थापित की गई

मां दुर्गा की पूजा उपासना का महापर्व शारदेय नवरात्र आज से प्रारंभ हो गया है 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व के लिए नगर वासियों मे विशेष उत्साह देखा जा सकता है इस पर्व को श्रद्धा भाव से मनाने के लिए नगर की विभिन्न दुर्गा उत्सव समितियां द्वारा प्रतिमाएं भी स्थापित की गई है नवरात्रि की बैठकी के मौके पर अडानी एसीसी रामलीला मैदान में भी एसीसी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई प्रतिमा स्थापना का पूर्ण कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न हुआ इस मौके पर अडानी एसीसी आमेहटा प्लांट हेड अतुल दत्ता एच आर हेड दिनेश पाठक कैमोर इंटक अध्यक्ष अनिल मौर्य सहित एसीसी के तमाम अधिकारी कर्मचारी लेडीज क्लब की सदस्य व नगर के अन्यगणमान्यजन उपस्थित रहे।

शारदेय नवरात्र की बैठकी के प्रथम दिवस एवरेस्ट दुर्गा उत्सव समिति कैमोर द्वारा भी एवरेस्ट रामलीला मैदान में मां भगवती की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम कैमोर एवरेस्ट कंपनी के मैनेजर किशोर कुमार परवार की विशेष उपस्थिति में किया गया इस मौके पर कंपनी के अन्य अधिकारी कर्मचारी व काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

कैमोर ब्यूरो गुलशन चक्रवर्ती

Leave A Reply

Your email address will not be published.