मतदान से पहले हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका, अशोक तंवर फिर कांग्रेस पार्टी में आए
चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मतदान से पहले बड़ा झटका लगा है । हरियाणा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए है । आपको बता दे कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से अनबन के चलते अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया था । इसके बाद अशोक तंवर ने तृणमूल पार्टी ज्वाइन की थी। यहां भी तंवर ज्यादा दिन नहीं चले,इसके बाद तंवर ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की । इसके बाद अशोक तंवर ने बीजेपी ज्वाइन की थी । बीजेपी ने हरियाणा चुनाव में कैंपने कमेटी का सदस्य और स्टार प्रचारक भी बनाया था । लेकिन मतदान से पहले अशोक तंवर ने बीजेपी को झटका दे दिया और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए ।
अशोक तंवर की वापसी पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार शोषितों, वंचितों के हक़ की आवाज़ उठाई है और संविधान की रक्षा के लिए पूरी ईमानदारी से लड़ाई लड़ी है। हमारे इस संघर्ष और समर्पण से प्रभावित होकर आज BJP के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, हरियाणा में BJP की कैंपेन कमेटी के सदस्य और स्टार प्रचारक अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए। दलितों के हक़ की लड़ाई को आपके आने से और मज़बूती मिलेगी। कांग्रेस परिवार में आपका पुनः स्वागत है, भविष्य के लिए शुभकामनाएं।