1300 किमी की दूरी पर पुलिस ने परिजनों से मिलाया

पुलिस की सजगता से तेलंगाना से दो गुमशुदाओं की सुरक्षित दस्तयाबी...

कटनी माधव नगर पुलिस थाना, जिला कटनी की टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए, तेलंगाना से गुमशुदा महिला और उनकी भांजी को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंपा।य ह सफलता पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में प्राप्त हुई। इस प्रमुख कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर ने किया।

                              घटना विवरण
दिनांक 14/08/2024 से गुमशुदा पूजा बर्मन, पति दशरथ बर्मन, उम्र 28 वर्ष, अपनी भांजी के साथ बिना बताए घर से चली गईं थीं। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। माधव नगर पुलिस ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी सहायता का उपयोग कर गुमशुदाओं की पतासाजी की, जो कि तेलंगाना राज्य के साइबराबाद (हैदराबाद) के किस्तापुर पुलिस थाना, मेडचाल क्षेत्र में थी, जो कटनी से 1300 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष टीम गठित कर तुरंत वहां भेजी गई। कड़ी मेहनत के बाद टीम ने महिला और बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर कटनी वापस लाया। उन्हें उनके परिजनों को सौंपा गया, जिससे परिवार में खुशी का माहौल बन गया।

इस सफलता मे:– थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के साथ सउनि. शशि भूषण सिंह, प्रधान आरक्षक प्रशान्त विश्वकर्मा और आरक्षक पिंटू सिंह की विशेष सराहनीय भूमिका रही।

ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.