अधिकतर अपराध नशे के कारण ही होते है…मदन कमलेश

जबलपुर जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के मार्गदर्शन में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा संचालित नशा मुक्ति केन्द्र नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, केन्द्रीय जेल जबलपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पं. राममूर्ति मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी के द्वारा बंदी एवं नशा पीड़ितों को नशा मुक्त रहने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही राकेश बारी के द्वारा सभी को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बतलाया गया।

जहां कार्यक्रम में डॉ. जितेन्द्र चौबे ने नशे से होने वाले शारीरिक नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी व सुश्री समृद्धि बघेल ने नशे से होने वाले मानसिक नुकसान के बारे में बतलाया कि नशा पीड़ित की किस प्रकार से मानसिकता खराब हो जाती है और वह अपना बुरा कर बैठता है। कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश के द्वारा नशे से होने वाले अपराध के विषय में जानकारी दी कि अधिकतर अपराध नशे के कारण ही होते हैं। कार्यक्रम में मंच संचालन मनोवैज्ञानिक तेजसिंह ठाकुर के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सहायक जेल अधीक्षक हिमांशु तिवारी के द्वारा किया गया।

 

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.