दमोह के सिंग्रामपुर में ‘ओपन कैबिनेट’: सीएम डॉ. मोहन यादव ने वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर अर्पित किए पुष्प

दमोह। रानी दुगार्वती की जयंती पर शनिवार को मध्य प्रदेश के दमोह जिले स्थित उनकी जन्मस्थली सिंग्रामपुर में मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद् की बैठक आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने सिंग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

मुख्यमंत्री के साथ पूरा मंत्रिमण्डल और उच्च प्रशासनिक अमला आज का दिन दमोह के सिंग्रामपुर में बिताएंगे। राजधानी भोपाल से बाहर मोहन कैबिनेट की यह तीसरी बैठक होगी। यह पहली बार है जब कैबिनेट की बैठक एक ओपन एरिया में हो रही है।

मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों ने किया सीएम का स्वागत

हेलीकॉप्टर से सिग्रामपुर- गुबरा हेलीपैड पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कैबिनेट बैठक के लिए मंत्रियों के पहुंचने का क्रम जारी है। सीएम ने वीरांगना रानी दुर्गावती की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान प्रमुख सचिव, कमिश्नर आईजी, डीआईजी, कलेक्टर, एसपी मौजूद। देखें वीडियो

सीएम ने दी रानी दुर्गावती की जयंती पर शुभकामनाएं

कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रानी दुर्गावती की जयंती पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए एक्स पोस्ट में कहा,‘‘नारी शक्ति की परिचायिका, त्याग, वीरता एवं शौर्य की प्रतिमूर्ति महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूं। मातृभूमि और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए मुगलों की राह में चट्टान की तरह खड़ी रहने वाली निर्भीक योद्धा, रानी दुर्गावती जी की गौरवगाथा अनंतकाल तक समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी।

श्री अन्न योजना का करेंगे शुभारंभ

दरअसल, सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती की जयंती अवसर पर कैबिनेट की बैठक की जा रही है। इसके लिए अधिकांश मंत्री शुक्रवार को जबलपुर पहुंच गए। यहां से सुबह सिंग्रामपुर के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रदेश की लाड़ली बहना योजना में पात्र हितग्राहियों के खाते में मासिक राशि ट्रांसफर करेंगे। साथ ही श्री अन्न योजना प्रोत्साहन 2024-25 का शुभारंभ किया जाएगा।

ओपन-एयर होगी कैबिनेट बैठक

सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के उपलक्ष्य में सिंग्रामपुर में एक भव्य ओपन-एयर कैबिनेट बैठक होगी, जो रानी दुर्गावती के सुशासन, उनकी कार्यकुशलता और महिलाओं के सशक्तिकरण से प्रेरित है। इस बैठक का डिजाइन रानी दुर्गावती के किले की भव्यता को प्रतिबिंबित करता है, जिसमें एक किलानुमा प्रवेश द्वार और शिव मंदिर भी शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.