Neemuch: काम नहीं हुआ तो भगवान से नाराज हो गया भक्त, तोड़ी शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक सनकी भक्त ने भगवान की मूर्तियों को खंडित कर दिया है. सनकी भक्त ने गुरुवार को जहां पहले बरुखेड़ा के प्राचीन मंदिर में शिवलिंग को नुकसान पहुंचाते हुए खंडित कर दिया है. वहीं, शुक्रवार की सुबह सनकी भक्त ने हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया. गांव वालों के भारी आक्रोश के बाद पुलिस ने सनकी भक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
नीमच जिले के बरुखेड़ा क्षेत्र में एक सनकी भक्त ने शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया है. आरोपी ने दो अलग-अलग दिनों में दोनों मूर्तियों को तोड़ा है. पहले दिन गुरुवार को सनकी भक्त ने प्राचीन शिव मंदिर की शिवलिंग को तोड़ा था. इसके अगले दिन शुक्रवार को आरोपी ने हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ा दिया. घटना का पता चलते ही गांव वालों को गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
परेशान था सनकी भक्त
लोगों के भारी विरोध के बाद मौके पर तहसीलदार और पुलिस पहुंची. जिन्होंने मामले में कार्रवाई करते हुए सनकी भक्त को गांव वालों की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पर इससे पहले भी मारपीट और शांति भंग करने का मामला दर्ज है. आरोपी की हरकतों को देखते हुए उसके परिवार वालों ने भी उसे घर से निकाल रखा है. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह काफी परेशान है.