दुधमुंही बच्ची के रोने पर मुंह में मिर्च डालकर पीटती है… पति ने छिपकर बनाया वीडियो फिर दर्ज कराई FIR

उत्तर प्रदेश। कौशांबी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक मां अपनी ही 10 महीने की बच्ची को बेरहमी से पीटती थी और मुंह में मिर्च डाल देती थी। मोहल्ले वालों की शिकायत पर पति ने इस क्रूरता का वीडियो बनाकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ले वालों ने की शिकायत

कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के खेरवा (बरौला) निवासी सत्येंद्र कुमार बहराइच में सरकारी टीचर हैं। उनकी शादी दो साल पहले श्वेता गौतम से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ सामान्य था, लेकिन 10 महीने पहले बेटी शानवी के जन्म के बाद श्वेता का व्यवहार बदलने लगा। सत्येंद्र के स्कूल जाने के बाद श्वेता दुधमुंही बच्ची को बेरहमी से पीटती थी। जब मोहल्ले के लोगों ने सत्येंद्र को इस बारे में बताया तो वे परिवार को लेकर गांव लौट आए। बावजूद इसके श्वेता के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। जब सत्येंद्र ने ये बातें परिवार वालों से बताई तो किसी को भी इस पर भरोसा नहीं हुआ।

पति ने छिपकर बनाया वीडियो

सत्येंद्र ने अपनी पत्नी की क्रूरता के सबूत जुटाने के लिए चोरी-छिपे वीडियो बनाया। इस वीडियो में श्वेता बच्ची को बेरहमी से पीटती हुई नजर आई। सत्येंद्र का ये भी आरोप है कि श्वेता बच्ची के मुंह में मिर्च डालती थी और बच्ची के रोने पर उसे बुरी तरह पीटती थी। विरोध करने पर श्वेता ने पति को जहर देकर मारने की धमकी भी दी।

वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज

सत्येंद्र ने वीडियो सबूत के साथ मंझनपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। मासूम बच्ची की पिटाई का वीडियो देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सत्येंद्र की शिकायत पर वीडियो के आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उसने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वो बच्ची को मारना चाहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.