सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, दुर्गा नवमी पर घरों में चल रही थी पूजन की तैयारियां, तभी मिली मौत की खबर; डिवाइडर से टकराई कार
ग्वालियर। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद उसके तीन टुकड़े हो गए। कार सवार 5 में से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार सुबह शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के सिथौली इलाके में हुआ। कार सवार पांच दोस्त ग्वालियर में शीतला माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।
चालक के नशे में होने की आशंका
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर-झांसी हाइवे पर सिथौली में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में कार चला रहे संजय धाकड़ (24), विवेक जोशी (22) और ऋतिक मांझी (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक अंकित और मोहिल घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है। मृतक दोस्तों में से संजय धाकड़ कार चला रहा था और उसे नशे में होने की आशंका है। हादसा उस समय हुआ जब संजय और उसके दोस्त शीतला माता के दर्शन करने गए थे। वापसी के दौरान, तेज रफ्तार कार सिथौली इलाके में बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार की गति इतनी तेज थी कि उसे देखकर लोगों के होश उड़ गए।
माता के दर्शन और लंबी उम्र की कामना के बाद हादसा
हादसे में घायल युवक अंकित ने बताया कि रात को अचानक संजय ने शीतला माता के दर्शन करने का के लिए कहा और सभी दोस्त तैयार हो गए। वे पहले पैदल जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन संजय अपनी कार में लेकर चला आया। माता के दर्शन करने के बाद सभी दोस्तों ने सुख-समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की थी, लेकिन घर लौटते वक्त यह हादसा हो गया।
खुशी के दिन पसरा मातम
ऋतिक मांझी के पिता महेश मांझी थाटीपुर में नाश्ते का ठेला लगाते हैं। ऋतिक बी.कॉम. फाइनल ईयर का छात्र था और पार्ट टाइम जॉब भी करता था। विवेक जोशी एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था, जबकि संजय धाकड़ टैक्सी चालक था। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में मातम छा गया, खासकर दुर्गा नवमी के दिन, जब घरों में पूजन की तैयारियां चल रही थीं। घर पर भी खुशी-खुशी परिजन माता पूजन की तैयारी कर रहे थे। मृतक शीतला माता मंदिर जाने से पहले घर पर बोल कर गए थे कि सुबह लौट कर कन्या पूजन करेंगे।
कार के हुए तीन टुकड़े
घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो कार की हालत देखकर सब सहम गए। कार के तीन टुकड़े हो चुके थे, जो बताता है कि इसकी रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रही होगी। यह हादसा न केवल परिवारों के लिए, बल्कि पूरे शहर के लिए एक बड़ा शोक है।