आत्मदाह की कोशिश: खंडवा में छेड़छाड़ से परेशान युवती ने खुद को लगाई आग, पुलिस पर सवाल
मध्य प्रदेश के खंडवा में छेड़छाड़ की घटना से परेशान एक युवती ने खुद को आग के हवाले कर लिया। परिजनों ने पुलिस पर लापराही का आरोप लगाया है। पीड़िता बुरी तरह से झुलस गई है, उसे इंदौर रेफर किया गया है।
4 दिन पहले दर्ज कराई थी शिकायत
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नाहल्दा गांव की है। यहां रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने 7 अक्टूबर को परिजन के साथ थाने पहुंचकर पड़ोसी मांगीलाल पिता उमराव (55) के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लेकर कोर्ट में पेश किया, लेकिन जमानत मिल गई।
जेल से छूटते ही परिवार पर हमला
जेल से छूटने के बाद आरोपी पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने लगा। अपने तीन बेटों के साथ मिलकर उसने पीड़िता के परिनजों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज कर लिया, लेकिन दोबारा गिरफ्तारी नहीं की।
घटना के बाद से सदमे में युवती
परिजनों के मुताबिक, युवती घटना के बाद से सदमे में है। शनिवार सुबह उसने आत्मदाह का प्रयास किया है। घटना की जानकारी लगते ही आग बुझाई और तत्काल उसे अस्पताल ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने इंदौर रेफर कर दिया।