CM हेल्पलाइन में लापरवाही पड़ी भारी: 53 अफसरों पर गिरी गाज, कलेक्टर ने एक महीने का रोका वेतन

उमरिया में कलेक्टर की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। कलेक्टर घनश्याम कुमार जैन ने 53 अधिकारियों का एक महीने का वेतन रोकने का आदेश दिया है। बता दें कि कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग सुधारने के लिए पहले ही अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसके बाद भी ग्रेडिंग में सुधार नहीं हुआ तो कलेक्टर ने कार्रवाई कर दी।

 

 

कलेक्टर ने इन अधिकारियों का रोका वेतन

Action taken against these officers

Action taken against these officers

जानें कलेक्टर ने क्या कहा 
कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत कर कहा कि CM हेल्पलाइन की शिकायतों के समाधान में लापरवाही और रुचि न दिखाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिन विभागों के अधिकारियों के वेतन रोकने का निर्णय लिया गया है, उनमें राजस्व, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, जल संसाधन, श्रम, सामाजिक न्याय, नगरीय निकाय और खाद्य विभाग शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.