Haryana: नायबसिंह सैनी ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, प्रधानमंत्री रहे मौजूद

चंडीगढ़. नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) दूसरी बार हरियाणा (Haryana) मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में शपथ ली. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) और भाजपा (BJP) के अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहे. पंचकूला आयोजित इस समारोह में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उनके उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए.

नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा बीजेपी के तमाम कद्दावर नेता मौजूद रहे इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. देश भर से करीब डेढ़ दर्जन एनडीए नेता भी यहां पहुंचे.

यह शपथ ग्रहण हरियाणा के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम है क्योंकि हरियाणा में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है. नायब सिंह सैनी के साथ 10 से 12 मंत्री मंत्री भी शपथ ले रहे हैं हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें जीतीं थी वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की थी.

 

दूसरी बार हरियाणा के सीएम बने नायब सिंह सैनी
नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पंचकूला के दशहरा मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं.

दूसरे नंबर पर अनिल विज ने ली शपथ
अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक अनिल विज ने सीएम सैनी के बाद दूसरे नंबर पर शपथ ली. अनिल विज अंबाला कैंट से विधायक हैं. वह इससे पहले भी राज्य सरकार में गृह और स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. 70 के दशक में संघ से जुड़े विज पंजाबी बिरादरी से आते हैं और लगातार सातवीं बार विधायक बने हैं.

किशन लाल पंवार ने तीसरे नंबर पर ली शपथ
अनिल विज के बाद किशन लाल पंवार ने मंत्री पद की शपथ ली. हरियाणा में बीजेपी के कद्दावर दलित नेता पवार इसराना विधानसभा सीट से छठी बार विधायक बने हैं. 2015 से 2019 तक भी वह हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. खट्टर सरकार में परिवहन, आवास, जेल मंत्री रह चुके हैं.

राव नरबीर सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
चौथे नंबर पर राव नरबीर सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. यादव समुदाय से आने वाले नरबीर सिंह गुरुग्राम से सटी बादशाहपुर सीट से विधायक हैं. चार बार के विधायक रह चुके नरबीर सिंह खट्टर सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. इस बार उन्होंने 60 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी.

महिपाल ढांडा ने ली मंत्री पद की शपथ
पानीपत ग्रामीण से बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. जाट बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले महिपाल ढांडा पहले भी राज्य सरकार में विकास एवं पंचायत व सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रह चुके हैं. लगातार तीन बार के विधायक हैं.

विपुल गोयल ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
फरीदाबाद सीट से विधायक बने विपुल गोयल ने एक बार फिर राज्य सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. इस बार उन्होंने 48 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी. 2016 में पहली बार वह खट्टर सरकार में मंत्री बने थे. वैश्य समुदाय से आने वाले गोयल दो बार के विधायक हैं. 2019 में उन्हें टिकट नहीं मिला था.

अरविंद कुमार शर्मा ने ली मंत्री पद की शपथ
सोनीपत सीट की गोहाना सीट से विधायक अरविंद कुमार शर्मा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. वह चार बार सांसद भी रह चुके हैं. हरियाणा में बीजेपी का प्रमुख ब्राह्मण चेहरा 2014 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे. पेशे से डेंटल सर्जन शर्मा बीजेपी का प्रमुख चेहरा हैं

श्याम सिंह राणा ने ली कैबिनेट मंत्री पथ की शपथ
हरियाणा में बीजेपी का अहम राजपूत चेहरा श्याम सिंह राणा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. 2014 में वह बीजेपी से विधायक बने थे लेकिन 2019 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. 2020 में उन्होंने किसान बिल पर बीजेपी छोड़ दी थी. यमुनानगर की रदौर सीट से विधायक श्याम सिंह इनेलो में रह चुके हैं.
रणबीर गंगवा ने ली मंत्री पद की शपथ
रणबीर गंगवा बरवाला सीट से बीजेपी विधायक हैं. वह विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके हैं. पिछड़े तबके से आने वाले रणबीर गंगवा 2014 में पहली बार नलवा सीट से विधायक बने थे. वह तीन बार के विधायक हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.