MP में फिर उठा लाउडस्पीकर का मुद्दा, IAS अधिकारी ने मंदिर-मस्जिदों का जिक्र कर कही ये बात
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर (Loudspeaker) का मुद्दा उठा है. यहां मंदिर-मस्जिद (Temples and Mosques) पर स्पीकर के जरिए ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution) को लेकर फिर से बहस छिड़ने लगी है. दरअसल, साल 2023 में सीएम मोहन यादव की सरकार ने नॉइस पल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए कुछ निर्देश जारी किए थे. उस समय भी राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी, अब फिर से आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने इस मामले पर फिर से लोगों का ध्यान केंद्रित किया है.
GAD में पदस्थ एडिशनल सेक्रेटरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए मंदिरों में लाउड स्पीकर का मुद्दा उठाया. एक वरिष्ठ पत्रकार के सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी की, जिसमें मस्जिदों के सामने तेज आवाज में डीजे बजाने पर बात की गई थी. इस पर सवाल करते हुए आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने सवाल किया- “मंदिरों पर लगे लाउड स्पीकर, जो आधी-आधी रात तक बजते हैं, उनसे किसी को डिस्टर्बेंस नहीं होता?”