ट्रेन में चढ़ने के लिए लोग टूट पड़े, हुई धक्का-मुक्की, देखिए भगदड़

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन (Bandra Terminus railway station) पर हुई भगदड़ का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ थी। लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आई तो वैसे ही लोग उसमें चढ़ने के लिए टूट पड़े। इस दौरान धक्का मुक्की भी हुई जिससे प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। धक्का मुक्की के कारण कुछ लोग नीचे गिर गए। हालांकि बाकी लोग रुके नहीं और ट्रेन में चढ़ने के लिए उन्हें रौंदते हुए चले गए। इससे 10 लोग घायल हो गए।

रविवार सुबह हुई भगदड़

भगदड़ तब हुई जब रविवार को सुबह करीब 2.44 बजे रेलवे यार्ड से आई 22 कोच वाली अनारक्षित बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस में बड़ी भीड़ चढ़ने की कोशिश कर रही थी। त्योहारों के मौसम में ऐसी भीड़ आम बात है। बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर-1 के उत्तरी छोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे से कथित तौर पर ली गई सुरक्षा फुटेज में कई यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय अपना संतुलन खोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें ट्रेन के पूरी तरह रुकने से पहले उसमें घुसने की कोशिश कर रहे यात्रियों की भीड़ भी दिखाई दे रही है; कुछ लोग आपातकालीन निकास खिड़की से घुसने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध

पश्चिम रेलवे आगामी दिवाली और छठ त्योहारों को लेकर विभिन्न गंतव्यों, विशेषकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए 130 से अधिक त्यौहार विशेष ट्रेनें चला रहा है। प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने और यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए मुंबई डिवीजन के मुंबई सेंट्रल, दादर, बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, वसई रोड, वापी, वलसाड, उधना और सूरत स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है। उत्तर रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अंतिम समय में भीड़भाड़ से बचने और सुचारू रूप से ट्रेन में चढ़ने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए अपनी ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन पर पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.