राजस्थान में भीषण हादसा, पुलिया से टकराई बस, 10 लोगों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) में मंगलवार की दोपहर भीषण हादसा हुआ. जिले के लक्षमण गढ़ इलाके में सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस लक्षमण गढ़ पुलिया पर अनियंत्रित हो गई. देखते ही देखते यह बस पूरी स्पीड में पुलिया की दीवार से टकरा गई. इससे बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 40 लोग सवार थे.सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में से सभी घायलों को निकालकर इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया है. वहीं मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

वहीं मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक अभी तक हादसे की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. हालांकि पुलिस अपने स्तर पर कारणों की जांच कर रही है. सीकर पुलिस के मुताबिक यह हादसा मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे का है. पुलिया के पास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस की पूताछ में बताया कि बस अचानक से लहराने लगी और देखते ही देखते बस ने पूरी स्पीड में पुलिया की दीवार में टक्कर मार दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.