नौकरानी ही कर रही थी पूर्व विधायक के घर से चोरी… डेढ़ महीने में साफ कर दिए लाखों रुपये

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रिवेरा टाउन की पूर्व विधायक सविता दीवान के घर हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने पूर्व विधायक के घर से चोरी के आरोप में नौकरानी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से पुलिस ने 6 लाख 30 रुपए कैश और 1 लाख 70 हजार रुपए का घरेलू सामान जब्त किया है. जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नौकरानी ने चोरी के पैसे अपने प्रेमी को दिए थे.

भोपाल के रिवेरा टाउन विधानसभा से पूर्व विधायक सविता दीवान के घर से बीते कुछ दिनों पहले 13 लाख 50 हजार की चोरी हुई थी. इस पूरे मामले को कमलानगर पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने चोरी के आरोप में घर की नौकरानी तनु शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पूरी घटना की मास्टर माइंड घर की नौकरानी थी. नौकरानी तनु शर्मा ने चोरी के पैसे अपने प्रेमी और मां को दिए थे. पुलिस ने इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पूर्व विधायक के घर हुई चोरी

पकड़े गए आरोपियों की पहचान तनु शर्मा (22) निवासी राहुल नगर मल्टी, पलक शर्मा (18), सोना शर्मा (40) और निखिल पटेल के तौर पर हुई हैं. पुलिस ने बताया कि पूर्व विधायक सविता दीवान के पति आरडी शर्मा ने घर में हुई चोरी की FIR दर्ज कराई थी. आरडी शर्मा ने बताया था कि वे अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गए थे. इसी दौरान किसी ने घर में ब्रीफकेस में रखे 15 लाख रुपए में से 13 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर लिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.