महाराष्ट्र चुनावः चुनाव प्रचार के लिए BJP का ‘मास्टरप्लान’ आउट, पीएम मोदी 8, शाह 20 तो नितिन गडकरी 40 जनसभाएं करेंगे

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं चुनाव नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। दिवाली के बाद सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में चल जाएगी। इधर बीजेपी (BJP) ने चुनाव प्रचार का ‘मास्टरप्लान’ सामने आया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत अपने अन्य बड़े नेताओं को भी उतारेगी। बीजेपी के ये बड़े नेता राज्य में 50 से ज्यादा सभाएं करेंगे और पार्टी के पक्ष में लोगों से वोट मांगेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कई जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.