लॉरेंस का साथी होने का दावा कर सलमान से दस करोड़ की फिरौती मांगने वाले को बांद्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई। मुंबई के बांद्रा पुलिस ने 20 वर्षीय मोहम्मद तैयब अली को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित रूप से पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा एसएमएस भेजा था। आरोपी ने एसएमएस के जरिए 10 करोड़ रुपये की मांग की, जिसमें सलमान खान और बिश्नोई गैंग के बीच विवाद को सुलझाने की बात कही। उसने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई का करीबी सहयोगी बताया। एसएमएस के जरिए धमकी : पुलिस के मुताबिक, अली ने 29 अक्टूबर को एक एसएमएस भेजा, जिसमें लिखा था, “10 करोड़ रुपये दो, नहीं तो सलमान को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहो। मैं (लॉरेंस) बिश्नोई के बड़े भाई अनमोल बिश्नोई का साथी हूं।” अली ने यह नंबर इंटरनेट सर्च के जरिए हासिल किया था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई : बांद्रा पुलिस ने एडिशनल सीपी परमजीत सिंह दहिया, डीसीपी दीक्षित गेदम और एसीपी आदिकराव महादेव के नेतृत्व में एक टीम बनाई। एपीआई रऊफ शेख और पुलिस कांस्टेबल सूरज मुगड़े व गणेश गद्दाडी की मदद से पुलिस ने अली को नोएडा (यूपी) से गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
यह मामला न केवल पुलिस की सतर्कता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि ऐसे गंभीर मामलों में पुलिस किस प्रकार से तत्काल कार्रवाई कर रही है।