समोसे पर शुरु हुए विवाद में दो गुटों के बीच तनाव, जमकर हुआ पथराव, जानें पूरा मामला
मध्य प्रदेश के कटनी में एक ऐसे विवाद की खबर सामने आई है जिसकी वजह एक समोसा है। यह विवाद बड़वारा के गांव बसाड़ी में हुआ जहां दो पक्षों के बीच पथराव हो गया। इतना ही नही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की चौपहिया वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। यह विवाद रेत कंपनी और एक ग्रामीण के बीच खानपान की दुकान पर समोसे खरीदने को लेकर शुरू हुआ था। तनाव बढ़ता देख एसपी संतोष डेहरिया ने अधिक बल मंगवाकर मामले को शांत करवाया।
ये है मामला
बात कुछ ऐसी है कि राजाराम पटेल अपनी गर्भवती पत्नी के साथ बसाड़ी गांव की खानपान की एक दुकान से समोसे खरीद रहे थे। दुकान में समोसे कम थे तो दुकानदार ने राजाराम को सभी समोसे दे दिए। इसी दौरान रेत ठेका कंपनी के कर्मचारी भी वहां समोसा खाने पहुंचे और दुकानदार से समोसे की मांग की। इसी बता को लेकर राजाराम पटेल और कर्मचारी के बीच समोसा खरीदने को लेकर कहासुनी हो गई और बात मारपीट तक आ पहुंची। ग्रामीणों को जब इस बात की सूचना मिली तो वो भी आक्रोशित हो गए और कर्मचारी को घेर लिया।
जमकर हुआ पथराव, जला दिया वाहन
कर्मचारी जैसे-तैसे वहां से भाग निकला और पास ही में स्थित रेत कंपनी के ऑफिस में जा पंहुचा। ग्रामीण भी कर्मचारी के पीछा कर वहां आ पहुंचे और ऑफिस को घेर कर विवाद करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने रेत कंपनी के कार्यालय में पथराव शुरू कर दिया तो वहीं कार्यालय की छत से खड़े होकर कर्मचारियों ने भी पलटवार करते हुए पथराव किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर से पत्थर बरसते रहे। कई ग्रामीण डंपर व ट्रक की आड़ लेकर पथराव करते नजर आए। पथराव के बीच ग्रामीणों ने रेत कंपनी के कार्यालय के समीप खड़े उनके चौपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया।