राहुल गांधी की ‘लाल किताब’ पर बवाल, नागपुर रैली में बांटे गए किताब के अंदर ऐसा क्या है जो हो गया हंगामा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के लिए रैली करने नागपुर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा बांटे गए ‘लाल किताब’ पर बवाल मच गया है। ‘लाल किताब’ पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। बीजेपी कांग्रेस नेता पर जमकर हमला कर रहे हैं। ऐसे में जानते हैं आखिर राहुल गांधी की ‘लाल किताब’ में ऐसा क्या है, जिसे लेकर मच गया बवाल। रैली में पहुंचे लोगों को ये किताब बांटकर राहुल गांधी ने किस सियासी तीर को निशाना साधा।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल 6 नवंबर को राहुल गांधी महाराष्ट्र के नागपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। नागपुर के सुरेश भट सभागार में संविधान सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान लोकसभा नेताप्रतिपक्ष ने लोगों को एक लाल किताब हवा में लराते हुए दिखाया। दरअसल ये संविधान की कॉपी थी। कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों को संविधान की ‘लाल किताब’ बांटी गई. नोटपैड जैसी दिखने वाली इस किताब के सामने वाले हिस्से में ‘Constitution of India’ लिखा हुआ था। वहीं, अंदर के पहले पेज पर प्रिंबल था और बाकी के पेज कोरे थे।