IND vs SA T20 Live Score: सूर्यकुमार यादव 21 रन बनाकर आउट, संजु सैमसन ने ठोका अर्धशतक, भारत का स्कोर 90/2

भारत और साउथ अफ्रीका करीब 4 महीने के बाद एक बार फिर टी-20 मुकाबले में आमने-सामने हैं। डबरन के मैदान पर अफ्रीका के कप्तान एडन मार्रक्रम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में 3 स्पिनरों को खिलाया है। अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती आज का मैच खेल रहे हैं। ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।

 

 

भारत और साउथ अफ्रीका आखिरी बार 29 जून को टी-20 विश्वकप के फाइनल में सामने-सामने हुए थे। उस रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफ्रीका को 7 रन से हराया था। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों टीमें मजबूता है। मेजबान अफ्रीका को घर में खेलना का फायदा मिल सकता है। वहीं भारत ने अपनी पिछली टी-20 सीरीज में बांग्लादेश को 3-0 से हराया था। हालांकि वह जीत घर में मिली। इस बार अफ्रीका की पिच पर खेलना है। भारत की बल्लेबाजी मजबूत है तो घर में अफ्रीका की बैटिंग भी कम नहीं है।

TV और मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग 
क्रिकेट फैंस टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 पर भारत और साउथ अफ्रीका पहला टी-20 मैच लाइव देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल पर मैच को फ्री में देखा जा सकता है। इसके लिए फैंस को जियो टीवी एप डाउनलोड करना होगा। यहां मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

 

 

भारत या अफ्रीका, किसका पलड़ा भारी 
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इनमें भारत को 15 मैचों में जीत मिली तो साउथ अफ्रीका ने 11 मुकाबले अपने नाम किए। एक मैच ड्रॉ रहा। लिहाजा भारत का पलड़ा भारी है।

 

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी खास नजर 
भारत की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, संजु सैमसन और रिंकू सिंह अफ्रीकी गेंदबाजों की मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। वहीं, अफ्रीका की तरफ से भी कप्तान एडन मार्रक्रम, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, रीजा हेंड्रिक्स और डेविड मिलर अपनी होम कंडीशंस में भारतीय गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ सकते हैं।

 

 

 

भारत की प्लेइंग 11 
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, पैट्रिक क्रुगर, जेराल्ड कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, नकाबायोमजी पीटर, केशव महाराज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.