गुजरात : नवसारी में गोदाम में लगी आग, 3 मजदूरों की मौत, 3 घायल

नवसारी (गुजरात)। गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार सुबह रसायन का रिसाव होने से एक गोदाम में आग लग गई। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य झुलस गए। ये आग उस समय लगी थी जब मजदूर बिलिमोरिया तालुका के देवसर गांव में एक गोदाम में ट्रक से कैमिकल से भरे बैरल उतार रहे थे।

5 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसी) बीवी गोहिल ने बताया कि बिलिमोरिया तालुक के देवसर गांव स्थित गोदाम में सुबह करीब 9 बजे उस समय आग लगी थी, जब मजदूर रसायन से भरे बैरल ट्रक से उतार रहे थे। उन्होंने बताया, ‘‘इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हो गए और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” गोहिल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद निकटवर्ती तालुकाओं से दमकल की 5 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया।

बैरल से रसायन लीक, लगी आग

मामलतदार जगदीश चौधरी ने बताया कि ट्रक के एक बैरल से रसायन लीक हो गया, जिससे आग लग गई। उन्होंने बताया कि सबसे पहले ट्रक में आग लगी, जिसके बाद यह पूरे गोदाम में फैल गई, जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए और एक व्यक्ति अभी लापता है। अधिकारी ने बताया कि गोदाम में कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.