चौराहे पर कार खड़ी करने की बात पर विवाद करते हुये हत्या करने वाला फरार चौथा आरोपी भी गिरफ्तार

थाना लार्डगंज में दिनंाक 5-11-24 की सुवह दीपक केशरवानी उम्र 26 वर्ष निवासी जगदीश मंदिर गढ़ाफाटक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह चाट का ठेला लगाता है उसका बड़ा भाई राजेन्द्र उर्फ बोदा डोसा का ठेला लगाता था दिनंाक 4-11-24 की रात्रि लगभग 10-30 बजे मोहल्ले मे रहने वाले अमन साहू उर्फ सिवी से चैाराहे पर कार खड़ी करने की बात को लेकर उसके भाई राजेन्द्र का विवाद हो गया था, उसी विवाद को लेकर अमन साहू ने अपने घर के उपर छत से उसके भाई राजेन्द्र को गाली देकर गमला फैंककर मारा उसके भाई राजेन्द्र ने गालियां देने से मना किया तो अमन बोला कि अभी बताता हॅू और अपने साथियों को बुलाया, लगभग 11 बजे साहिल बैन, आदित्य उर्फ बउआ एवं पीयूष बैन 2 मोटर सायकलों से आये उसी समय अमन भी अपने घर से नीचे आ गया और नीचे आते ही अमन साहू उर्फ सिवी, साहिल बैन, आदित्य बउआ एवं पियूष बेन चारों एक राय होकर उसके भाई राजेन्द्र को गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारने लगे तो वह एवं गुल्ली उर्फ नवीन चौधरी, शुभम एवं लल्ला तिवारी तीनों बीच बचाव कर रहे थे उसी समय अमन उर्फ सिवी एवं साहिल बेन दोनों ने उसके भाई को जान से मारने की नियत से चाकू मारे जिससे उसके भाई राजेन्द्र को जांघ एवं कमर के नीचे चोट आ गयी वह एवं नवीन, शुभम भाई को उपचार हेतु प्राईवेट अस्पताल ले गये जिसके बाद विक्टोरिया अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने चैक कर उसके भाई राजेन्द्र उम्र 45 वर्ष केा मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर धारा 296, 103(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिशिन आर्टनेरे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वरा सरगर्मी से तलाश कर आरोपी साहिल बेन उम्र 25 वर्ष निवासी आगा चौक के पास एवं बउआ उर्फ आदित्य पाल उम्र 26 वर्ष निवासी राजीव गॉधी नगर गली. न. 5 माढोताल तथा अमन साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल निरूद्ध कराया गया था।

पियूष बेन उम्र 20 वर्ष निवासी उजार पुरवा जो वर्तमान मे त्रिमूर्ति नगर मे रह रहा था, घटना दिनॉक से फरार था जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी । विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर जीरो डिग्री मे दबिश दी गयी जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी पियूष बेन अपराधी प्रवृत्ति का जिसके विरूद्ध आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.