एमपी की बॉडी बिल्डर ने मालदीव में लहराया भारत का परचम, वंदना ठाकुर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

भोपाल। भारतीय बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन (IBBF) द्वारा मालदीव्स के कैनारेफ रिज़ॉर्ट में 5 नवंबर से लेकर 15 नवंबर, 2024 तक आयोजित 15वें वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 में मध्य प्रदेश की बॉडी बिल्डर वंदना ठाकुर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। यह मेडल वंदना ने महिला बॉडी बिल्डिंग के अंतर्गत 55 किलोग्राम से अधिक की श्रेणी में जीता है। प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दुनिया भर से टॉप बॉडी बिल्डर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें एमपी की मशहूर बॉडी बिल्डर ने इकलौती बिल्डर के रूप में गर्व से भारत का प्रतिनिधित्व किया।

वंदना ठाकुर की यह सफलता भारतीय बॉडी बिल्डिंग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से न सिर्फ अपने देश का नाम रोशन किया, बल्कि महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गई हैं। इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ऑफ मालदीव्स (बीबीएएम) द्वारा किया गया, जो वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स फेडरेशन (डब्ल्यूबीपीएफ) द्वारा समर्थित है। इस प्रतियोगिता में भारत की उत्कृष्ट बॉडीस बिल्डर ने अपनी ताकत, बेहतरीन फिटनेस, अनुशासन और कठिन मेहनत का प्रदर्शन किया और बड़ी ही कुशलता से 55 किलोग्राम से अधिक का वेट उठाया। यह भारतीय बॉडी बिल्डिंग के लिए गर्व का क्षण है, जिससे इसके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है।

देश के लिए गोल्ड लाना चाहती हैं वंदना

वंदना ठाकुर ने अपनी जीत के बाद कहा कि ‘मैं अपने देश के लिए कुछ कर पाई, यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। देश को गर्व महसूस कराना ही मेरा लक्ष्य है। यह जीत मेरे कोच, मेरे परिवार और मेरे सभी समर्थकों की मेहनत और विश्वास का परिणाम है। इसलिए मैं उन सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने इस यात्रा में मेरा साथ दिया। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि यह विजय घोष हमारे देश का है। जब मैं मंच पर खड़ी थी और कांस्य पदक ले रही थी, उस समय मैंने अपनी यात्रा के हर उस पल को महसूस किया, जिसे मैंने न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी बहुत कठिनाइयों से जूझते हुए पार किया। आज मैं खुशी से कह सकती हूं कि मुझे मेरी मेहनत का फल मिल गया है और मेरा समर्पण व परिश्रम रंग लाया है। अब मुझे देश के लिए गोल्ड लाने के लिए कड़ी मेहनत करना है, यही मेरा एकमात्र लक्ष्य है।’

30 देशों के 250 से अधिक बॉडी बिल्डर्स ने लिया हिस्सा

गौरतलब है कि इस साल की वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में दुनिया भर से कुल 30 देशों के लगभग 250 से अधिक बॉडी बिल्डर्स ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन खूबसूरत मालदीव के कैनारेफ रिज़ॉर्ट में किया गया था, जो एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी माहौल प्रदान करने के साथ-साथ एथलीट्स को प्रेरणा देने का काम करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.