गांजा के साथ एक आरोपी को किया गिरफतार
थाना ढीमरखेडा पुलिस व्दारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को किया गिरफतार
कटनी एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ गांजा के व्यापार में लिप्त 1 आरोपी रमेश प्रसाद सोनी पिता स्व. गुरूदयाल सोनी उम्र 42 साल निवासी ग्राम कौडिया थाना चंदिया जिला उमरिया को 1 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाजा एंव परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
घटना का सक्षिप्त विवरण दिनांक 16.11.24 को ग्राम पहरूआ में अखराड रोड स्थित गोरेलाल साहू के घर से करीब 20 मीटर आगे एक व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में मिला जो पुलिस को नजदीक आता देख अचानक भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जो अपने अधिपत्य की मोटर सायकिल हीरो एच एफ डिलक्स बिना नंबर की डिक्की में एक गेरूआ रंग के गमछे में लपेटकर पोलोथिन में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुये पाया गया जो आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा एंव मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकिल को विधिवत जप्त कर आरोपी रमेश प्रसाद सोनी निवासी कौडिया जिला उमरिया को गिरफतार किया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध क 462/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका थाना प्रभारी निरी. मोहम्मद शाहिद, उनि एम.एल. करण, आर. देवेन्द्र अहिरवार, आर. पंकज सिंह, आर. अजय धुर्वे का विशेष योगदान रहा।
कटनीब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा