गौतम अडाणी पर अमेरिका में केस: 250 मिलियन डॉलर रिश्वत ऑफर करने का आरोप, धोखाधड़ी में शामिल होने का दावा

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी एक नई मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट ने बुधवार(20 नवंबर) को गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर समेत 6 लोगों पर रिश्वत ऑफर करने और धोखाधड़ी चार्ज फ्रेम किया। मामला अडाणी ग्रुप के सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट से जुड़ा है। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस ने दावा किया है काॅन्ट्रैक्ट पाने के लिए अडाणी ग्रुप ने  250 मिलियन डॉलर (करीब 2110 करोड़ रुपए) की रिश्वत ऑफर की।

यों का दावा है कि गौतम अडाणी, उनके भतीजे सागर अडाणी और अडाणी ग्रुप से ताल्लुक रखने वाले सात लोगों ने भारत की सबसे बड़ी सोलर प्लांट डेवलप करने के लिए भारत के सरकारी अफसरों को 250 मिलियन डॉलर रिश्वत देने की हामी भरी थी। इस प्रोजेक्ट से अडाणी ग्रुप को 20 साल में करीब 2 बिलियन डॉलर का प्रॉफिट होने वाला था। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। यह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा विवाद बन गया है।

यूएएस एसईसी ने अडाणी ग्रुप के आरोपों की जानकारी दी
एसईसी ने एक बयान में कहा कि कथित साजिश के दौरान, अडाणी ग्रीन ने अमेरिकी निवेशकों से 175 मिलियन अमरीकी डालर से ज्यादा की रकम जुटाई। एज्योर पावर के शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किए गए।  इस कंपनी के शेयरों की खरीद-बिक्री की गई। इसके साथ ही, न्यूयॉर्क के ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के अमेरिकी अटॉर्नी आफिस ने गौतम अडाणी, सागर अडाणी, कैबनेस और अडानी ग्रीन और एज्योर पावर से जुड़े दूसरे लोगों के खिलाफ आपराधिक आरोपों से जुड़ी फाइलें खोल दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.