मौसम: MP के 32 जिलों में रात का पारा 4.2 डिग्री तक लुढ़का, भोपाल, इंदौर, उज्जैन में टेम्प्रेचर 15° से नीचे पहुंचा

 मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। दिन और रात का टेम्प्रेचर लगातार घट रहा है। पिछले 24 घंटे में 32 जिलों में न्यूनतम टेम्प्रेचर 1 से 4.2 डिग्री तक लुढ़का है। 22 जिलों में दिन का पारा 1 से 3 डिग्री नीचे आया है। भोपाल में सबसे ज्यादा 4.2 डिग्री रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बैतूल में दिन का पारा 2.9 डिग्री तक लुढ़का है। हिल स्टेशन पचमढ़ी दिन-रात में सबसे ठंडा है। पचमढ़ी में रात का पारा 7.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में पारा 15 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर में कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी।

राजगढ़ 3.2 सहित 32 जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। दिन के तापमान पर नजर डालें तो बैतूल में सबसे ज्यादा 2.9 डिग्री अधिकतम पारा गिरा है। नर्मदापुरम में 2.8, ग्वालियर 2.6, रतलाम 2.5 और उज्जैन में 2.6 डिग्री सहित 22 जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।

इसलिए बढ़ रही ठंड 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पश्चिम-उत्तर भारत में दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में सर्द हवा आ रही है। जिससे पिछले एक सप्ताह से ठंड बढ़ गई है। ऐसा ही मौसम अगले कुछ दिनों तक और बना रहेगा। बीच में एक-दो दिन की राहत के बाद दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी।

डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया। शाजापुर में 8.1 डिग्री रहा।  भोपाल 10.2 डिग्री, इंदौर 13.9, ग्वालियर 11.1, उज्जैन 11.5 डिग्री और जबलपुर में पारा 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कल्याणपुर शहडोल और मंडला में 9.1 डिग्री, सीहोर, पिपरमा शिवपुरी में 9.4 डिग्री, कटनी के पिपरौंध में 9.7 डिग्री, उमरिया में 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। राजगढ़, नौगांव, रीवा, सतना, मलाजखंड, रायसेन और गुना में पारा 12 डिग्री से कम रहा।

इन जिलों में दिन का पारा सबसे कम 
दिन के तापमान की बात बरें तो पचमढ़ी में अधिकतम पारा सबसे कम 22.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बैतूल 25.7, भोपाल 26.6, धार 26.8, गुना 27.4, रायसेन 24.6 शिवपुरी 26.2, इंदौर 26.9, सिवनी 25.4, सीधी 24.4, सतना 26.8 और उमरिया में 25.9 डिग्री पारा दर्ज किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.