Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी की युवाओं से अपील- ज्यादा से ज्यादा NCC से जुड़िए; दूसरी बार डिजिटल अरेस्ट का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों के सामने अपने विचार रखे। उन्होंने रेडियो शो के जरिए दूसरी बार डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि साइबर अपराधियों के लिए बुजुर्ग डिजिटल अरेस्ट का सॉफ्ट टारगेट हैं। आज देशभर में कई युवा लोगों को डिजिटल अरेस्ट जैसी धोखाधड़ी से बचने के उपाय बता रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान कानून में नहीं है। यह पूरी तरह से फ्रॉड है। साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा युवाओं से NCC से जुड़ने की अपील की। पीएम मोदी ने रविवार (24 नवंबर) को मन की बात के 116वें एपिसोड को संबोधित किया।