11 वर्षीय बच्चे ने की आत्महत्या
जबलपुर। थाना गोहलपुर में आज 26 नवम्बर 2024 की रात बालेन्द्र पटैल (32 वर्ष) निवासी ओमकार नगर अमखेरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 नवम्बर 2024 को वह अपने काम से नरघैया गया था। इसी दौरान उसके पड़ोसी दिलीप पटैल ने फोन कर जानकारी दी कि उसके बेटे निहाल पटैल (11 वर्ष) ने घर में कपड़े की चिन्दी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
दिलीप ने बताया कि निहाल को फांसी से उतारकर इलाज के लिए हैदराबाद ओमेगा सिटी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जब बालेन्द्र सिटी अस्पताल पहुंचा, तो डॉक्टरों ने निहाल को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।