Madhya Pradesh के मुरैना में विस्फोट के बाद हाहाकार, 3 मकान ढहने से 4 की मौत, 5 घायल

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आधी रात को हुए विस्फोट के कारण तीन मकान ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. इस दुर्घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, मलबे में दबे दो महिलाओं के शव 11 घंटे बाद मंगलवार को निकाले जा सके. पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट रात करीब 12 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के राठौर कॉलोनी में हुआ. सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और नगर निगम की मदद से बचाव अभियान शुरू किया.

पुलिस ने क्या कहा?
सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (CSP) रवि सोनेर ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि हमें घटना की जानकारी 12 से 1 बजे के बीच मिली. सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हम रेस्क्यू ऑपरेशन को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक हमें मलबे में दो शव मिले हैं और यह भी आशंका है कि मकान के मलबे में दो और लोग दबे हों. सीएसपी ने आगे कहा कि पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

मुरैना के पुलिस अधीक्षक (SP) समीर सौरभ ने कहा कि विस्फोट के कारणों का पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है. एफएसएल टीम अभी साइट पर है. जांच के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी. समीर सौरभ ने आगे कहा कि विस्फोट की यह घटना राठौर कॉलोनी क्षेत्र में मध्यरात्रि में आई. पुलिस का कहना है कि एक मृत महिला का शव मलबे से अभी भी निकाला जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.