एकनाथ शिंदे ने दिया कुर्सी छोड़ने का संकेत, बोले- बीजेपी का सीएम मुझे मंजूर

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम को आए अब 5 दिन हो रहे हैं, लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है. गुजरते वक्त के साथ मुंबई और दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बीजेपी नेता पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के कूच करने वाले हैं, लेकिन यहां आने से पहले वह नागपुर जाएंगे. इस बीच निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीएम को लेकर ठाणे में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार बनाने में हमारी ओर से कोई अड़चन नहीं की जा रही. मुझे बीजेपी की सरकार से कोई दिक्कत नहीं है. पीएम मोदी जो फैसला लेंगे वो हमें मंजूर होगा.

तय समय से करीब 50 मिनट की देरी से पीसी करते हुए शिंदे ने कहा, “सबसे पहले सभी वोटरों का धन्यवाद. सभी पत्रकारों का धन्यवाद करता हूं. हमें लैंड स्लाइड विक्टरी मिली है, लोगों ने महायुति पर विश्वास किया है. इसके आप सभी को धन्यवाद करता हूं.” उन्होंने आगे कहा कि पिछले ढाई साल में सरकार में आने के बाद हमारी सरकार ने कई योजनाओं शुरू किया और उसे आगे बढ़ाया. हमने इस दौरान प्रचंड काम किया है. यह जीत जनता की जीत है.

सीएम पद के लिए पीएम मोदी पर फैसला छोड़ते हुए शिंदे ने कहा, “मैंने महाराष्ट्र के विकास के लिए केंद्र का धन्यवाद करता हूं जो चट्टान की तरह हमारे साथ खड़ी रही. बिना केंद्र सरकार के मदद से यह संभव नहीं है. मैं बेहद साफ मन का व्यक्ति हूं. मैं मन में कुछ नहीं रखता हूं.” उन्होंने कहा, “सरकार बनाने में हमारी ओर से कोई अड़चन नहीं की जा रही है. पीएम मोदी और अमित शाह से हमारी बात हो चुकी है. पीएम मोदी जो फैसला लेंगे वो हमें मंजूर होगा. बीजेपी का सीएम मुझे मंजूर होगा.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.