इन उपायों से दूर की जा सकती है घर की नकारात्मकता

आज जीवन में इतना स्ट्रेस और तनाव है कि पॉजिटिव रहना ही बहुत बड़ी चुनौती है। वहीं जब थक-हार कर आप घर आएं और घर में भी यही नेगेटिव एनर्जी और बोरियत भरा माहौल देखने को मिले, तो जीवन में सकारात्मक रहना वाकई बहुत मुश्किल भरा हो सकता है। किसी-किसी घर में पैर रखते ही आपका मूड अचानक से काफी खुशनुमा हो जाता है तो वहीं कुछ घरों में पैर रखते ही अच्छा-खासा मूड भी एकदम खराब और नेगेटिव हो जाता है। दरअसल ऐसा घर की वाइब के चलते होता है। घर की छोटी-छोटी चीजें मिलकर एक माहौल तैयार करती हैं, जो वहां रहने वालों के मूड को काफी हद तक प्रभावित करता है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जो आपके घर में पॉजिटिविटी का माहौल बनाने में हेल्प करेंगे। म्यूजिक से बनाएं खुशनुमा माहौल

घर का माहौल हमेशा उदास और नेगेटिव बना हुआ रहता है, तो म्यूजिक की मदद से भी तुरंत इसे खुशनुमा बनाया जा सकता है। म्यूजिक में हीलिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो मूड को तुरंत बेहतर बनाने का काम करती हैं। आप चाहें तो अध्यात्म से जुड़े मंत्र और गीत सुन सकते हैं। इसके अलावा क्लासिकल म्यूजिक और मन को सुकून देने वाले सॉफ्ट म्यूजिक का सहारा ले कर घर के माहौल को तुरंत पॉजिटिव बनाया जा सकता है।

घर को रखें साफ-सुथरा

अगर आपके घर में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा रहता है, घर गंदा और अव्यस्थित रहता है तो जाहिर है कि उसमें रहना किसी को भी अच्छा नहीं लगेगा। ऐसे घर में हमेशा ही नेगेटिविटी का माहौल बना रहता है। इसलिए बेहतर है कि एक दिन आप अपने घर के लिए निकालें। जितना भी गैर जरूरी सामान है उसे घर से निकाल दें। बाकी जरूरी सामान को ऑर्गेनाइज कर के रखें और घर की साफ सफाई पर भी ध्यान दें। इससे भी तुरंत आपके मूड में पॉजिटिविटी आएगी।

नेचर की लें मदद
घर में पॉजिटिविटी का माहौल बनाए रखना है तो नेचर आपकी इसमें भरपूर मदद कर सकता है। इसके लिए आप घर को असली पेड़-पौधों की मदद से डेकोरेट कर सकते हैं। कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो नेगेटिविटी को दूर करने का काम करते हैं, आप ऐसे पौधों को घर की डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा घर के खिड़की-दरवाजों से बाहर की धूप और ताजी हवा अंदर आने दें। इससे घर की नेगेटिविटी दूर होती है और आपके मूड में भी तुरंत सुधार देखने को मिलता है। घर में जितना ज्यादा नेचर एलिमेंट एड करेंगे उतनी ज्यादा घर में पॉजिटिविटी बनी रहेगी।

खुशबू से महकाएं घर का आंगन
घर से भीनी-भीनी खुशबू आती है तो मूड भी तुरंत ही बेहतर हो जाता है। ऐसे में अगर आपका दिन जरा बेहतर नहीं जा रहा है तो आप घर में किसी सुगंधित चीज की खुशबू फैला सकते हैं। इसके लिए आप कपूर, तेज पत्ता और लौंग जैसी चीजें जला सकते हैं। वहीं इसके अलावा खुशबूदार मोमबत्ती, डिफ्यूजर, प्राकृतिक रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके मूड में तुरंत ही पॉजिटिव बदलाव आएगा।

लाइटिंग का करें इस्तेमाल

किसी भी त्यौहार या खास मौके पर खूब सारी लाइट्स और दीयों से घर की सजावट की जाती है। ऐसा करने से तुरंत ही घर में फेस्टिवल वाला माहौल बन जाता है और सब कुछ पॉजिटिव सा लगने लगता है। आप अपने घर में पॉजिटिव माहौल बनाए रखने की लिए घर के मंदिर या पौधों के पास दीए लगा सकते हैं। इसके अलावा अच्छी लाइटिंग से भी घर का इंटीरियर जगमगाया जा सकता है। कोशिश करें कि प्राकृतिक रूप से घर में ज्यादा से ज्यादा रोशनी आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.