हनुमानताल हत्या कांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र अंतर्गत रविदास नगर में मंगलवार शाम 60 वर्षीय रोशन अली की बका और लाठी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि उनकी पत्नी रानी गंभीर रूप से घायल हो गईं। देर रात पुलिस ने घटना के दो आरोपियों बादल पथरिया और सत्तू पथरिया को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी गौरव और मनीष अभी फरार हैं।

 

मंगलवार शाम करीब 4 बजे, रोशन अली पानी भरने के लिए नल पर गए थे। तभी पड़ोस में रहने वाले गौरव और मनीष ने उन पर घातक हमला किया। रोशन की पत्नी रानी, जो बोल और सुन नहीं सकतीं, ने पति को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। घायल रानी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि रोशन को मृत घोषित कर दिया गया था।

स्थानीय लोगों के अनुसार, गौरव और मनीष आदतन अपराधी हैं। बीते दो महीनों में रोशन अली और आरोपियों के बीच छह बार विवाद हो चुका था, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। बावजूद इसके, आरोपी खुलेआम घूमते रहे।

हनुमानताल पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बादल पथरिया और सत्तू पथरिया को गिरफ्तार कर लिया, जो शहर से भागने की फिराक में थे। फरार मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम सक्रिय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.